फोटो-वााईपास के विरोध में सीमांतवासियों का धरना 33वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे सीमंात वासियों का आंदोलन 33वंे दिवस मंे प्रवेश हुआ। शनिवार को औली में गढवाल आयुक्त व जिलाधिकारी से भी वार्ता की जाऐगी।
सीमंात धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ की अनेदखी करते हुए हेलंग से वाईपास निर्माण का विरोध लगातार जारी है। बीते 21जनवरी से लगातार धरना व प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन शासन व प्रशासन के स्तर से सीमांत वासियों से इस मसले पर गंभीर वार्ता की औपचारिक शुरूवात नही हो सकी है।
इस बीच जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि शनिवार को गढवाल आयुक्त व डीएम द्वारा औली मे नेशनल गेम्स को लेकर बैठक आहुत की गई है। वाईपास के मामले मे दोनो अधिकारियों से वार्ता की जाऐगी।
वाईपास के विरोध मे आंदोलन व धरने के 33वें दिन अमित सती, मुकेश डिमरी,ऋषि प्रसाद सती,सुरेन्द्र दीक्षित, सुभाष डिमरी, उमेश लाल साह, विजय डिमरी,मुकेश कुमार, माधव प्रसाद सेमवाल, अनिल सकलानी, राहित परमार, गणेश डिमरी, हर्षबर्धन भटट, देवेश्वरी साह, मालती देवी, प्रवेश डिमरी, संतोष पंवार, ओमप्रकाश डोभाल, महाबीर विष्ट, कमल रतूडी एसके डिमरी, समीर डिमरी, नैन सिंह भंडारी, विकेश देवरानी, विजय कपरूवाण सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।