फोटो-लंगूरगाड पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर ग्राम जुवा, बंगला, भैड़गांव के ग्रामीण धरना.प्रदर्शन करते हुए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। गढ़वाल जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत लंगूरगाड़ पुल निर्माण की मांग को लेकर 9वें दिन भी क्रमिक अनशन में जुटे ग्राम जुवाए बंगलाए भैड़गांव व अन्य गांव के क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ.साथ स्कूली बच्चों ने भी धरना प्रदर्शन कर शासन.प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की है। जहां दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत जुवाए बंगला व भैड़गांव के ग्रामीण पिछले 9 दिनों से लंगूरगाड़ नदी पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर धरना.प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना.प्रदर्शन जंगल के बीचों.बीच बैठे अनशन कारियों को रात दिन जंगली जानवरों का भय भी सता रहा है, परन्तु पुल निर्माण की मांग को लेकर वह रात.दिन डटे हुए हैं। लंबे समय से पुल की मांग को लेकर भी स्थानीय ग्रामीणों सहित क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। कुछ दिन पूर्व स्कूली बच्चों और महिलाओं ने गांव से अनशन स्थल तक जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। स्थानीय छात्रों का कहना था कि नदी में पुल न होने के कारण बरसात के मौसम में वह स्कूल नहीं जा पाते। कहा कि बीते मार्च माह में भी उनके अभिभावकों ने आंदोलन किया था लेकिन आज तक पुल बनाये जाने के विषय मे कोई भी जरूरी कदम नही उठाया गया।
स्कूली छात्रों ने बताया कि गांव से स्कूल 7 किलोमीटर दूर दुगड्डा है और गांव के रास्तों पर झाड़ियां हैं जहां हरदम जंगली जानवरों का भय बना रहता है। विदित हो कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा द्वारा ग्रामीणों का समर्थन किया गया था, परंतु ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई भी प्रतिनिधि उनकी बात सुनने नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं की गई धरना जारी रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कण्डवाल, अशोक चौधरी, भारत सिंह चौधरी, प्रधान दीपक चौधरी, उपप्रधान जितेंद्र सिंह कृष्णा नेगी, संदीप नेगी, कृष्णा देवी, अल्का देवी, अनीता देवी, धनवीर सिंह, नीमा देवी, विनिता, शोभा देवी, सागर नेगी, देवेंद्र सिंह चौधरी, संचालक राजेन्द्र सिंह चौधरी आदि लोग शामिल रहे।












