रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.के.शुक्ला के द्वारा अवगत कराया कि आज केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रही मुुंबई निवासी मानसी (32 वर्ष) को सोनप्रयाग पुल के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे सोनप्रयाग चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपचार के बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया।
वही उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी के समीप घायल श्रद्धालु मानसी की तबियत अधिक खराब होने के कारण जिलाधिकारी से संपर्क किया गया तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तत्काल घायल श्रद्धालु को गुप्तकाशी से एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।
सीएमओ शुक्ला ने बताया कि अब तक 02 श्रद्धालुओं के सिर में पत्थर से चोट लगने के कारण एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है तथा19 श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गंभीर बीमार/घायल व्यक्तियों को केदारनाथ से फाटा तक एयर लिफ्ट किया गया है।
जिला प्रशासन के सहयोग से अब तक कुल 21श्रद्धालुओं को एयर लिफ्ट किया जा चुका है









