कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज के वरिष्ठ सदस्यों, विभिन्न उल्लेखनीय सेवाओं और उपलब्धियों के लिए समाज के अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि देश के लगभग 17 राज्यों में महासंगठन की इकाई कार्य कर रही हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने प्रयास किया के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण सभी को मिलजुलकर समाधान किया जा सकता है।
नजीबाबाद रोड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह में सुबह बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। वही दूसरी पाली में महिलाओं द्वारा सुन्दर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति को दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम संयोजक
महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। महा संगठन अध्यक्ष राम प्रसाद जिदल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में 80 वर्ष पूर्ण करने वाले समाज के सदस्य नरेंद्र अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, सुरेश चंद्र जैन, सतीश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
विभिन्न सेवाओं तथा उपलब्धियों के लिए
प्रवीन थापा, नितिन
अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कमल बिष्ट, सूरज कुकरेती, राघव गोयल, 8 वर्षीय स्मृद्धि बंसल, रामप्रसाद जिंदल सहित बेहतर कार्य करने पर नगर इकाई के पदाधिकारीगण अध्यक्ष रामप्रसाद जिन्दल, महामन्त्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गोयल, कार्यक्रम संयोजक, महेन्द्र कुमार अग्रवाल को माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह् देकर भी सम्मानित किया गया।
इस वर्ष इण्टर बोर्ड परीक्षा-2025 में जिले में प्रथम टॉप करने पर छात्रा अमायरा सिंघल जो डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल सहित 13 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं
इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में जिले में प्रथम टॉप करने पर दर्पण मित्तल डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल की छात्र को सम्मानित किया गया, साथ ही सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रथम सत्र में बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया तथा सम्मानित होने वाले सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि प्रदीप डेजी ने किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के संजय मित्तल, श्रीकृष्ण सिंघानिया, एडवोकेट द्वारिका प्रसाद, श्याम सुन्दर अग्रवाल, गोविन्द राम गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विनय गोयल, मनोज अग्रवाल, सुमित गोयल, रजनीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, विनीत जिन्दल, श्रीकृष्ण कंसल, विनोद सिंघल, मंयक गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सुभाष बंसल, मंजू अग्रवाल, गीता जिन्दल, रेखा मित्तल, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ज्योति माहेश्वरी, सहित महिला सभा की सदस्य, युवा सभा व महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल सहित बड़ी संख्या में समाज के व्यक्ति मौजूद रहे।











