रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो चुका है, जहाँ ग्रामीण इलाकों से यातायात सम्पर्क बन्द हो रहा है तो दूसरी ओर अलकनन्दा नदी व मन्दाकिनी नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है, धीरे.धीरे यह जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार के साथ पूरी टीमे रात भर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने मे लगे है रुद्रप्रयाग के नदी तट पर बने घरों में पानी आने से यह रह रहे लोगों को घर खाली करवा दिये हैं। हम आपको तस्वीरें आधी रात्र की दिखा रहे हैं, आपदा प्रबन्धन की टीमे किस प्रकार मुस्तैदी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को मदद कर रहे हैं। दोनों नदियां खतरे के निशान से 2 मीटर से ऊपर बह रही है। अभी लगातार बारिश जारी है।
-2013 की आपदा जैसे हालात बन रहे हैं, हालांकि अभी तक बड़ी दुर्घटना नुकशान की खबरे नहीं मिली है।
-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 रुद्रप्रयाग गौरीकुंड स्थान तहसील रुद्रप्रयाग के समीप मलबा आने के कारण मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा है।
-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 ऋषिकेश बदरीनाथ स्थान सिरोबगड तथा नरकोटा एवं सम्राट होटल की मध्य मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा है।
-जनपद में लगातार बारिश जारी है।
वर्षा के आंकड़े
तहसील रुद्रप्रयाग 110 एमएम
तहसील ऊखीमठ 110.40 एमएम
तहसील जखोली 112.5
नदियों का जलस्तर 7.00 एएम
अलकनंदा नदी 629.000 मीटर
मंदाकिनी नदी 627.650 मीटर
सूचना-जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग












