- 3 मई तक आयोजित होगी ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज
- कई शहरों में आयोजित हुई परीक्षा
-तैयारी परखने के साथ ही बेहतर रिजल्ट देने पर भी रहेगा फोकस
देहरादून। उत्तर भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान बलूनी क्लासेस के तत्वावधान में आयोजित पहली ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज में हजारों छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। उन्होंने परीक्षा में शामिल होकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझा। साथ ही टाइम मैनेजमेंट और अन्य बिंदुओं को लेकर भी शिक्षकों ने जानकारी दी।
बलूनी क्लासेज की ओर से 3 मई 2019 तक ऑल इंडिया लेवल पर टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है। इसके तहत रविवार को पहली परीक्षा आयोजित की गई।
बलूनी क्लासेस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन देहरादून के साथ ही हरिद्वार, विकासनगर, कोटद्वार, हल्द्वानी, आगरा में भी किया गया। इस टेस्ट सीरीज में मेडिकल के छात्रों के लिए कुल 16 पार्ट टेस्ट और तीन फुल लेंथ टेस्ट आयोजित होंगे। वहीं इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 11 पार्ट टेस्ट और दो फुल लेंथ टेस्ट होंगे जो कि पूर्ण रूप से आॅनलाईन ;ब्ठज्द्ध होगी। उन्होंने बताया कि इससे ना केवल छात्र अपनी तैयारियों को परख सकेंगे बल्कि तथ्यों का रिवीजन करने, सवालों को हल करने की तकनीक और टाइम मैनेजमेंट जैसी कई अन्य बारीकियां भी सीखने में कामयाब होंगे, जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के दौरान फायदा पहुंचाएगी।
बॉक्स
‘‘अब नो सलेक्शन नो फीस’’
देहरादून। बलूनी क्लासेज में इस वर्ष मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए क्रैश कोर्स के संचालन की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी । विपिन बलूनी ने बताया कि बलूनी क्लासेस के उत्तराखंड जोन के शाखा प्रबंधकों के बीच हुई बैठक के बाद नो सलेक्शन नो फीस सिद्धांत के आधार पर क्रैश कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा।