फोटो- आल वैदर रोड को लेकर धरना 72वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर धरना/प्रदर्शन 72वें दिन मे प्रवेश हुआ। आगे की रणनीति के लिए 14नंवबर को बैठक आहुत की गई।
चारधाम आल वैदर रोड का निर्माण आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली ज्योर्तिमठ-जोशीमठ से होते हुए निर्मित हो इसे लेकर सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे बीते दो सितबंर से केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना/प्रदर्शन चल रहा है। सीमांत वासी प्रतिदिन धरना प्रदर्शन व यज्ञ आदि के माध्यम से सरकारो को चेताने का काम कर रहे है। लेकिन किसी भी स्तर से कोई सुनवाई नही होने पर अब जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने आगामी 14नवबंर को एक बैठक आहुत की है। जिसमे आगे की रणनीति पर गहन मंथन किया जाऐगा।
आंदोलन के 72वें दिवस नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार, पूर्व प्रधान विक्रम फरस्वांण, संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती,,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी ,मीना डिमरी, ममता सिह, मालती मावडी,पीसीसी सदस्य कमल रतूडी, सभासद गौरव नंबूरी, समीर डिमरी, ब्यापार संगठन के महामंत्री जयप्रकाश भटट, पूर्व सभासद मुकेश कुमार,कुलदीप कठैत, कांग्रेस नेता विक्रम भुज्वांण , व पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।