फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 73वें दिन भी धरना जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर आंदोलन जारी। 73वें दिवस भी बडी संख्या मे लोग धरने मे शामिल हुए।
चारधाम आॅल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ से होते हुए ही हो इसके लिए सीमांत वासी निंरतर आंदोलन रत है। आंदोलन की अगली रणनीति के लिए जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 14नंवबर को पालिका सभागार मे बैठक आहुत की है।
आॅल वैदर रोड को लेकर जारी धरने के 73वें दिवस सभासद गौरव नंबूरी, व प्रदीप भटट,सदस्य क्षेपं सदस्य दीपक रावत,अरूण कुमार साह,, आंनद सिंह राणा,,विक्रम भुज्वांण , सुखदेव विष्ट, संतोष पंवार, भगवती कपरूवाण , अतुल सती , कमल रतूडी, जयप्रकाश भटट, धर्म सिंह पाल, अनूसूया कपरूवाण ,मालती मावडी, ललिता देवी , रोहित परमार, अपूर्व नौटियाल, हरेन्द्र राणा ,यशपाल डुंगरियाल, लक्ष्मी लाल, प्रदीप लाल, कुलदीप कठैत आदित्य रावत,व डंुग्री-वरोसी के प्रधान दिगंबर सिंह सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।