फोटो-आल वैदर रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ब्यापारी व संघर्ष समिति के सदस्यगण।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को पूर्ववत जोडे़ रखने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। समर्थन में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया व धरना दिया।
जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के नेतृत्व मे चल रहे आंदोलन के 19वें दिन ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी के नेतृत्व मे नगर के ब्यापारियांें ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। व तहसील परिसर मे पंहुचकर धरना दिया।
19वें दिवस धरने मे नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द पवंार व ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी के अलावा तहसील उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, महामंत्री जेपी भटट, अजय चैरसियाॅ कुलदीप कठैत, के साथ सघर्ष समिति के महामंत्री भगवती प्रसाद नंबूरी, अतुल सती, ब्यापार संघ के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल, ऋषि प्रसाद सती, ठाकुर सिंह राणा, हरेन्द्र राणा, मीना डिमरी, ललिता देवी, देवश्वरी कपरूवाण, ममता देवी, मालती मावडी, गोपाल सिंह चैहान, नितिन ब्यास महेन्द्र सिह रावत, गौरव नंबूरी, संदीप शाही, रूपेश शाह अमित नामड, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, भाजपा महामंत्री नितेश चैहान, देवी प्रसाद देवली, कांगेस नेता विक्रम भुज्वांण, व कर्ण सिंह सहित अनेक लेाग धरना/प्रदर्शन मे शामिल हुए।
धरने के दौरान ही आंदोलनकारियंो ने एसडीएम के माध्यम से केन्द्रीय संडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजकर आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपोभूमि ज्योर्तिमठ-जोंशीमठ के अस्तित्व को बचाते हुए चार धाम परियोजना के तहत निर्माणाधी आॅल वैदर रोड को जोशीमठ होते ही निर्मित करने की मांग की गई है।