फोटो-आल वैदर रोड को लेकर 47वें दिन धरना स्थल पर नारेबाजी करते आंदेालनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर जारी आंदेालन 47वें दिवस मे प्रवेश हुआ।
चारधाम आॅल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ नगर से हेाते हुए ही निर्मित किए जाने की मांग को लेकर सीमांतवासियों का आंदोलन लगातार जारी है। लोग प्रतिदिन जुलूस/प्रदर्शन व सरकारो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण मे धरना दे रहे है।
आंदेालन के 47वें दिवस कांग्रेस नेत्री मीना डिमरी, बसपा महिला सैल की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, कांग्र्रेस नगर महामंत्री हरेन्द्र राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,,नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनीश पंवार, कांग्रेस पूर्वसैकि प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम सिंह भुज्वांण ,सेलंग के पूर्व प्रधान उदय ंिसह फरस्वांण ,पूर्व ईओ भगवती प्रसाद कपरूवाण ,कांग्र्रेस नेता माधव प्रसाद डिमरी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल रतूडी, एडवोकेट मदन लाल साह, ब्यापार मंडल अध्यक्ष नैन ंिसह भडारी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, करन रावत, सुभाष नौििटयाल,व पूर्व सभासद लक्ष्मी लाल आदि धरने पर बैठे।












