फोटो- आल वैदर रोड को लेकर धरना 86वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर सीमांतवासियों का आंदोलन लगातार जारी। 86वें दिन प्रेवश हुआ धरना।
आल वैदर रोड का निर्माण सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ से होते हुए ही निर्मित किए जाने की मंाग को लेकर सीमांतवासियों का धरना/प्रदर्शन निंरतर जारी है। कडाके की ठंड मे भी नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से पंहुचकर लोग धरने मे शामिल हो रहे है। बीती दो सितंबर से शुरू हुआ धरना निरंतर जारी है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले प्रतिदिन आंदेालनकारी मुख्य चैराहे से सरकारो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल तहसील प्रांगण पंहुकर धरना दे रहे है।
आंदेालन के 86वें दिन अतुल सती,, भगवती प्रसाद कपरूवाण , आंनद सिंह राणा, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह भुज्वांण,,मीना डिमरी , एडवोकेट अरूण कुमार साह,मालती मावडी , ममता सिह, सभासद अमित सती, प्रदीप भटट,समीर डिमरी, व गौरव नंबूरी ,ब्यापार संघ के महामंत्री जयकप्रकाश भटट, रघुबीर सिह भंडारी, अनिल सकलानी,,पुष्कर लाल, माधव डिमरी व संतोष पवंार सहित अनेक लोग धरने मे शामिल हुए।












