फोटो-1 आल वेदर रोड को लेकर धरने मे बैठे सीमांतवासी।
2- आल वेदर रोड को जोशीमठ से निर्मित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ को आल वेदर रोड से पूर्ववत जोडे रखने की मांग को लेकर सीमांतवासियों का धरना 25वें दिन मे प्रवेश हुआ। 25वें दिन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के साथ नृसिंह मंदिर-लोअर बाजार वार्ड के नागरिक धरने पर बैठे।
चार धाम सडक परियोजना के तहत निर्माणाधीन आॅल वैदर रोड से पूर्ववत धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ को जोडे रखने की मंाग को लेकर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में आंदोलन लगातार जारी है। सीमांतवासी क्रमवार मुख्य चैराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पंहुचकर प्रतिदिन धरना दे रहे है।
नियमित धरने के 25वें दिवस नृंिसह मंदिर-लोअर बाजार के सभासद गौरव नंबूरी के नेतृत्व मे सरजीत राणा, सतीश भटट, योगेश्वर भटट, मनीषा सती, कुसुम सती, अरूणा नेगी, त्रिलोचना भटट, पुषा सती, पर्मिला कवांण, समति राणा, माहेश्वरी पंवार, व पवित्रा नंबूरी के अलावा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,महामंत्री भगवती नूबरी,संयेाजक अतुल सती, ब्यापार संगठन के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल, ब्यापार मंडल के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, पूर्व अध्यक्ष केशव मलासी, पालिका सभासद नितिन ब्यास,प्रदीप भटट, अमित सती, नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश डिमरी,महामंत्री नितेश चैहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार,कांग्रेस नेता विक्रम भुज्वांण,,हरेन्द्र सिह राणा, नवीन कंवाण, लक्ष्मी लाल, भाजपा मीडिया संयोजक कुलदीप कठैत, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण , रजनीश पंवार, ब्यापार संघ के महामंत्री जेपी भटट,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी शाह, महिला नेत्री मीना डिमरी, देवेश्वरी कपरूवाण ललिता देवी, व रंजना शर्मा सहित अनेक लोग प्रदर्शन व धरने मे शामिल हुए।