रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, देश विदेशो से यात्रियों की भीड़ भी धामों में उमड़ रही है,ऐसे में जरूरी हो जाता है व्यवस्थाओ को सुचारु चलना। बीते 5 दिनों मे जिस प्रकार केदारनाथ धाम मेें जमकर बर्फबारी व बारिश हुई है उससे यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी ने सरकार की वीआईपी कार्य शैली पर सवाल खड़ करते हुए कहा कि एक ओर सरकार चारधामो मेें यात्रीयों को सभी सुविधाये देने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर इन अव्यवस्थाओ पर VIP लोगों द्वारा ओर नमक डाला जा रहा है। सारा अमला वीआईपीयों के आगे पीछे परेशान नजर आ रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी का कहना है कि जब पूरे प्रदेश में बारिश एवं केदारनाथ मे बर्फबारी का अलर्ट जा किया गया हो,ऐसे समय मे लगातार धाम मे वीआईपी लोगों का जाना समझ से परे है। पहले ही आम श्रद्धालुओ को दर्शन करने आने जाने मे परेशानी आ रही है, ऊपर से वीआईपी लोगों के लगातार दौरे इस बात का सबूत दे रही हैकि धामों में व्यवस्थाए ठीक नहीं है अच्छा होता ये वीआईपी लोग यात्रा शुरू होने पहले दौरे लगाते,जबकि यात्रा अभी अभी शुरु हुई है,खराब मौसम के दौरान वीआईपी लोगो का धार्मिक स्थलों पर जाना आम लोगों की परेशानीया बढ़ाना मात्र है।











