होली एंजिल पब्लिक स्कूल के विंटर कार्निवाल का वित्त मंत्री ने किया शुभारंभ
अल्मोड़ा। शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जो लंबे समय से शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी स्थान रखता है वहाॅ पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होली ऐंजिल पब्लिक स्कूल ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है। यह बात प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने रविवार को विंटर कार्निवाल के अवसर पर कही।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा ने शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है हमारा प्रयास होगा कि इस पहचान को हम बनाए रखेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का हमें संकल्प लेना होगा। उन्होंने खत्याड़ी क्षेत्र की पेयजल समस्या, सड़क एवं सीवर लाईन के बारे में विश्वास दिलाया कि विषय की गंभीरता के देखते हुए उस पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली ऐंजिल पब्लिक स्कूल ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यकमों के साथ-साथ अनेक गतिविधियों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये रखी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय जो जोड़ने वाला मार्ग जो भारत रत्न प गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गाॅव को जोड़ता है उसकी डीपीआर स्वीकृत करने हेतु शासन में गयी है उसे स्वीकृत कराने के साथ-साथ विद्यालय की पेयजल सहित खत्याड़ी, सैनार, तलाड़ आदि गाॅव को आच्छादित करने वाले पेयजल योजना की स्वीकृति के साथ-साथ अल्मोड़ा में सीवर लाईन का काम जो अधूरा पड़ा है उसकी स्वीकृति देने के साथ-साथ उसके लिए धनराशि की स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं को प्रति वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरूरानी, विनीत बिष्ट, अजय वर्मा, दर्शन रावत, पूरन कैड़ा, विद्यालय के डायरेक्टर बोर्ड के प्रतिनिधि नारायण सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, बलवन्त सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एचबी चन्द्र सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक-शिक्षिकायें व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका सरिता अरोड़ा व दो अन्य छात्रों ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।