प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमंात पैनखंडा निवासी बरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल को बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष का दायित्व सौपे जाने पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर।
भाजपा के चमोली जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल को बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर समिति को दायित्व सौपें जाने पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर हैं। श्री थपलियाल भाजपा जिलाध्यक्ष से पूर्व जोशीमठ नगर मंडल के अध्यक्ष के अलावा तपोवन ग्राम पंचायत के प्रधान भी रहे। प्रधान रहते हुए श्री थपलियाल तब काफी चर्चा मे रहे जब उन्होने उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल बी सत्यनारायण रेडडी को तपोवन बुलाकर पंचायत घर का उदघाटन कराया था। तपोवन का ग्राम प्रधान रहते हुए उन्होने आईटीआई तपोवन की स्थापना भी कराई थी। और क्षेत्र मे अनेक विकास कार्यो को गति दी थी। श्री थपलियाल तपोवन ग्राम सभा के प्रधान से पूर्व साधन सहकारी समति मे भी कार्य कर चुके हैै। और छोटे व मझोले कृषको को सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणास्रोत रहे है।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री थपलियाल जिला पंचायत के सदस्य भी निर्वाचित होने के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे है। जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद श्री थपलियाल ने 2017 के चुनाव मे चमोली जनपद की तीनो विधान सभा सीटें जीतने के बाद थराली उपचुनाव मे भी पार्टी को विजयश्री दिलाने मे अहम भूमिका निभाई ।
श्री थपलियाल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर पैनंखडा संघर्ष समिति, प्रतिनिधि सभा तपोवन,देव पुजाई समिति जोशीमठ, डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत, रविग्राम-पाखी डिमरी मूल पंचायत, पंडा पंचायत, ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित समाज सहित अनेक संगठनो एवं राजनैतिक दलो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री थपलियाल के नेतृत्व मे बदरी-केदार धामो का चंहुॅमुखी विकास हो सकेगा।