उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के बाद मौसम बदल जाएगा, मौसम विभाग ने 29 जनवरी को उत्तराखंड में कई इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को शहरी इलाकों में बादल छाये रहेंगे कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, 29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 उससे अधिक वाले स्थानों पर भरी बर्फ़बारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की सम्भावना है कई जगहों पर बादल छाये रहेंगे और शीत दिवश की स्थिति रहेगी।












