फोटो- पीडित परिवार को ढाॅडस बॅधाते आप नेता विनोद कपरूवाण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आम आदमी पार्टी ने आपदा पीडितो के धरों मे जाकर उनका ढाॅडस बधांते हुए हर सभंव मदद का आश्वासन दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने आपदा पीडितों के घरों मे जाकर उन्हे ढाॅडस बधाॅया। श्री कपरूवाण ने ढाक,करछौ तपोवन आदि क्षेत्रों मे ऋषिंगंगा त्रासदी मे अपने परिजनों को गॅवा चुके परिवारों से भेंट कर उनके दुख दर्द को साझा करते हुए हर सभंव मदद किए जाने का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब हे कि आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सात फरवरी को त्रासदी के दिन भी तपोवन व रैणी पंहुच गए थें और उन्होने स्थानीय कार्यकर्ताओ से राहत एंव बचाव कार्यो मे जुटने का आवहान किया था। उसके बाद भी वे कई बार इस क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर लोगो का दुख दर्द बाॅटते रहे।
पीडित परिवारो से मिलने के दौरान उनके साथ बलबीर सिंह विष्ट सहित अनेक अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।












