रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद के हिस्से मे एक और राजनीतिक खुशी का पल आया जब रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की युवा तेज तरार अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मे चुना गया.
वहीं आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने नितिन गडकरी से भेंट कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिले की 3 सड़के जो कि चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं,इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित कर विस्तार करने का आग्रह किया।
(1) तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटर मार्ग.
(2) तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर मार्ग
(3) मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग
उक्त मोटर मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित करने हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर उन्होंने मन्त्री नितिन गडकरी से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें बाबा केदारनाथ यात्रा पर आने का भी निमंत्रण दिया।