फोटो–डा0अंबेडकर अवार्ड के लिए चयनित विद्या मंदिर के छात्र नीरज चंद्र।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। डा0अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जोशीमठ के एक और छात्र का चयन हुआ है। छात्र को सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पचास हजार की राशि दी गई है।
सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजातियों के हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट में देशभर में अब्बल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को यह पुरस्कार दिया जाता है।
सीमांत नगर जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र नीरज कुमार का चयन हुआ है। नीरज चंन्द्र ने वर्ष 2017 में हाईसकूल परीक्षा मे प्रदेश मैरिट मे 17वाॅ स्थान हासिल किया था। नीरज का चयन देश भर के एससी/एसटी में टाॅप टेन की सूची में दर्ज हुआ है। जिसके लिए नीरज को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डा0अंबेडकर मैरिट अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। नीरज को पचास हजार रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के अनुसार इससे पूर्व भी वर्ष 2012मे अनुसूचित जन जाति के छात्र संजय राणा का चयन भी इसी पुरूष्कार के लिए हुआ था। संजय ने वर्ष 2012की हाईस्कूल परीक्षा मे प्रदेश की मैरिट सूची मे सातवाॅ स्थान हासिल किया था। और संजय भी देश भर के एससी/एसटी की सूची मे टाॅप टेन मे अपना नाम दर्ज कराया था।
श्री चमोला ने बताया कि छात्र नीरज ने इस वर्ष इण्टर की परीक्षा 91प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। नीरज के पिता सोहन लाल उद्यान विभाग के कर्मचारी है।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के दो छात्रो का डा0अंबेडकर पुरूष्कार के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए दोनो छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की है।