
फोटो—
01-गुरूद्वारा जोशीमठ में तैनात एंबुलेंस।
02- आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेमकुडं साहिब मैनेजमेन्ट ट्रस्ट ने दो एंबुलेंस एवं चार आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था जोशीमठ में की है।
जोशीमठ मंे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमकुंड साहित मैनेजमेन्ट ट्रस्ट ने गुरूद्वारा जोशीमठ में दो एंबुलेंस एवं चार आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की है, ताकि एंबुलेंस एवं आक्सीजन की समस्या के कारण किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेन्ट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंन्धक सरदार सेवा सिंह के अनुसार ट्रस्ट द्वारा गुरूद्वारा जोशीमठ मे दो एंबुलेंस को निशुल्क ब्यवस्था की है,जो चोबीसो घण्टे सेवाएं देगी, इसके अलावा 4आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की भी ब्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई ब्यक्ति आक्सीजन की कमी महसूस कर रहा हो और वो अस्पताल नही जाना चाहता है तो वे अपने घर पर भी आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर ले जा सकते है, और आक्सीजन लेबल सही होने के बाद उसे पुन गुरूद्वारा जोशीमठ मे जमा करना होगा। उन्होने कहा कि गुरूद्वारा जोशीमठ मे तैनात दो एंबुलेंस को जरूरत पडने पर सीधे स्थानीय गुरूद्वारा प्रबन्धक से अथवा प्रशासन के माध्यम से उपयोग मे ले सकते है।
ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्धक श्री सेवा सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से कोविड गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए अपने व अपने परिवार के साथ ही समाज को भी सुरक्षित रखने का आवहान किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 की भीषण आपदा हो या ऋषि गंगा रैणी व तपोवन की प्रलयंकारी आपदा हेमकुंड साहिब मैनेजमेन्ट ट्रस्ट हमेशा ही पीडितो की सहायता मे अग्रणी भूमिका रहा है। कोविड जैसी महामारी मे ट्रस्ट द्वारा दो एंबुलेंस एवं चार आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की निशुल्क ब्यवस्था कर जनहित मे एक और सराहनीय कार्य किया है।










