दानदाताओं ने देवस्थानम बोर्ड को भेंट की है लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस।
चारधाम आनेवाले तीर्थयात्रियों को आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा में सहयोग
देहरादून। दि सवेंदना फाउंडेशन ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेड एवं क्रि फाउंडेशन दिल्ली के वित्तीय सहयोग से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लाईफ सर्पोट एंबुलेंस दान की है आज मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एंबुलेंस चारधाम यात्रियों को इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगी।
इस अवसर पर आयुक्त गढवालध् चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविनाथ रमन ने दानी दाताओं के योगदान की सराहना की। संवेदना फाउंडेशन मुख्य न्यासी विनोद भट्ट ने कहा कि उनका ट्रस्ट सेवाभाव दृष्टिकोण से कार्य करता रहेगा। ब्रह्मोस फाउंडेशन ट्रस्टी वी के पांडेय, पूर्व दर्जाधारी राजेंद्र अंथ्वाल, अभिनव भट्ठ, देवस्थानम बोर्ड से अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, डा हरीश गौड़, बल्लभ सेमवाल, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु एंबुलेंस दिये जाने हेतु प्रदेश के पर्यटन मंत्री देवस्थानम बोर्ड के उपाध्यक्ष सतपाल महाराज, सभी सदस्यों तथाअपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता ब्यक्त की है।












