रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु श्री सुरेश चंद्र अंडोला अपना शोध पत्र प्रेषित किया यह शोध पत्र उनको 19वां उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन यू-कास्ट 2024 द्वारा दून यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित किया गया l इस अवसर पर विभिन्न विषयों के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये l श्री सुरेश चंद्र अंडोला सीनियर रिसर्च स्कॉलर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय,हरिद्वार उत्तराखंड,डॉ राजदीप मलिक प्रोफेसर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं डॉ राजाराम बल सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट (सी एस आई आर )भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून मार्गदर्शन में अपना अपना शोध कार्य कर रहे है जिस हेतु उनको रसायन विज्ञान विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण देते हुए यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024 से विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष महोदया श्रीमती रितु खंडूरी भूषण द्वारा सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर महानिदेशक यू कास्ट प्रो (डॉ) दुर्गेश पंत, निदेशक CSIR आई आई पी देहरादून डॉ हरेंद्र सिंह बिष्ट, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल,डॉ डीपी उनियाल, प्रो पुरोहित, डॉ हरीश चंद्र अंडोला, श्री नरेंद्र लाल जी,श्री प्रशांत मैहता, श्री अंकित पांडेय आदि लोग उपस्थित थे. एवं परिवारजनों का आशीर्वाद ब्यस्त किया.