कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 08 नवम्बर 2025 को पूरे प्रदेश में “उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह” आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनपद स्तरीय मुख्य समारोह तहसील मुख्यालय पौड़ी में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गत दिवस सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों की तैयारियां समय पर पूर्ण कर सम्मान समारोह को सफल व गरिमामय बनाया जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद के उन वीर आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य निर्माण की दिशा में अपना सर्वोच्च योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह राज्य निर्माण के लिए समर्पित आंदोलनकारियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को स्मरण करने का पावन अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने का यह समारोह हमारे संघर्ष, आत्मसम्मान और एकता की भावना का प्रतीक है। यह आयोजन हमें उन सभी वीरों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है, जिन्होंने उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत तहसीलवार आयोजन स्थलों में पौड़ी व चाकीसैंण में तहसील परिसर पौड़ी, कोटद्वार में नगर निगम ऑडिटोरियम बद्रीनाथ मार्ग, लैंसडौन व रिखणीखाल में तहसील परिसर लैंसडौन, थलीसैंण व बीरोंखाल में तहसील परिसर थलीसैंण, सतपुली व चौबट्टाखाल में तहसील परिसर सतपुली, यमकेश्वर व जाखणीखाल में गीता आश्रम स्वर्गाश्रम-जौंक तथा धुमाकोट में तहसील परिसर धुमाकोट को कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया है।












