देहरादून। 15 से 17 मार्च 2021 तक आयोजित लेखालिपिक एवं आशुलिपिक के पदों पर आयोजित आनलाइन भर्ती परीक्षा मानक उत्तर कुंजी के अनुसार प्रत्येक प्रश्न पत्र का सही उत्तर आयोग आयोग की वेबसाइट में प्रकाशित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी उत्तर शीट से उसका मिलान कर सकते हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 15 मार्च से 17 मार्च 2021 के बीच लेखा लिपिक के 142 पदों तथा आशुलिपिक के 158 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई थी। 22 मार्च को आयोग की वेबसाइट में प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर की आंसर सीट अपलोड कर दी गई है। इस विवरण को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करने अथवा प्रिंट करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाएं, होम पेज पर सीबीटी आनलाइन आबजेक्शन लिंक पर क्लिक करें, व्यू आंसर सीट बटन क्लिक करें, इसके बाद अपना अनुक्रमांक, जन्म तिथि, परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा की पाली दर्ज करें। इसे सबमिट करने पर अभ्यर्थी का विवरण दिखेगा, इसके बाद क्लिक हियर टू व्यू एटेंप्ट क्वेश्चन पेपर बटन पर क्लिक करके अभ्यर्थी का फोटो व विवरण दिखेगा। साथ ही प्रत्येक प्रश्न उसके साथ अभ्यर्थी द्वारा दिया गया उत्तर प्रश्नवार दिख जाएगा। प्रश्न या उत्तर पर चुनौती भी इसी लिंक पर आन लाइन दर्ज कर सकते हैं।