कमल बिष्ट :.महिला उत्थान एवं बाल कल्याण की अध्यक्ष अनुकृति गुसाई रावत ने अभ्युदय परिवार के माध्यम से लैन्सडौन क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को 50 राशन किट वितरण कराया गया।
अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने अनुकृति गुसाईं रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुकृति ने इस महान कार्य को अभ्युदय परिवार द्वारा कराया। राशन वितरण में कुलदीप रावत, विपिन जोशी, पुष्पा वर्मा, संजय कनौजिया, माया देवी, ज्योति वर्मा, अनंत जोशी, भावना वर्मा,भारत सिंह रावत ने सहयोग प्रदान किया।
अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने बताया अनुकृति गुसाईं रावत ने कहां है मैं लैन्सडौन की बेटी हूं यदि किसी भी जरूरतमंद को किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो मैं हर समय तैयार हूं। अभ्युदय परिवार कभी भी जरूरतमंद की सहायता के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं।










