फोटो– बदरीनाथ मंदिर परिसर मे सेना प्रमुख जनरल रावत का स्वागत करते बीकेटीसी के सीईओ बीडी ंिसंह प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/जोशीमठ।
सेना प्रमुख विपिन रावत ने सपत्नीक भगवान बदरीनारायण के दर्शन किए। बदरी-केदार मंदिर समिति ने जनरल रावत का स्वागत किया।
थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन/पूजन किए। जनरल रावत सेना के चाॅपर से जोशीमठ से बदरीनाथ पंहुचे। सेना हेलीपेड माणा मे लैंड करने के बाद वे कार से बदरीनाथ पंहुचे। यहाॅ मंदिर के ंिसहंद्वार के प्रांगण पर बदरी-केदार मंदिर सिमित द्वारा जरनल रावत का जोरदार स्वागत किया गया। धर्माधिकारी व वेदपाठियों द्वारा वेदमंत्रोंच्चार के साथ उन्हें मदिर परिसर तक ले जाया गया। मंदिर मे पूजा/अर्चना के उपरंात सेना प्रमुख ने सपत्नीक भगवान नारायण के मंदिर की परिक्रमा की। परिक्रमा परिसर मे ही मंदिर समिति द्वारा जनरल रावत का स्वागत किया गया। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने सेना प्रमुख का माल्यापर्ण कर उन्है अंगवस्त्रम एवं श्री बदरीनाथ मंदिर की कृति भेंट की।
सेना प्रमुख के बदरीनाथ भ्रमण के दौरान सुरक्षा के व्यापक पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा उन्है राज्य अतिथि का दर्जा दिए जाने के बाद प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद था।