डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के दो वार्डों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जाएंगे। जिनमें स्थानीय निवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन आगामी 10 दिसंबर से शुरू किया जाना प्रस्तावित है। नगर पालिका के केशवपुरी और जौलीग्रांट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं। केंद्र सरकार की योजना के तहत आमजन को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को देने की कवायद शुरू कर की गई है। जिसका मकसद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नागरिकों को प्रदान की जा सके। इन स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से अनुमान है कि डोईवाला के सरकारी अस्पताल का भी भार हल्का हो जाए। नगर पालिका की देखरेख में आयुष्मान आरोग्य मंदिर काम करेंगे। इनकी भी निगरानी नगर पालिका ही करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि केशवपुरी, राजीवनगर और जौलीग्रांट क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित करने के लिए स्थान तय कर लिए गए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जानी प्रस्तावित है। पालिका का प्रयास है कि आगामी 10 दिसंबर से इन केंद्रों का विधिवत शुभारंभ कराया जाए।











