फोटो-अरविन्द अध्ययन केंन्द्र जोशीमठ द्वारा प्रकाशित पत्रिका’’अनुकम्पा’’का विमोचन करते सीईओ बीडी सिंह व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने कहा कि अरविंद अध्ययन केन्द्र क्षेत्र की शैक्षिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अध्ययन केन्द्र के माध्यम से लेागांे में शैक्षिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता का आवहान किया।
श्री ंिसहं यहाॅ नगर पालिका सभागार मे अरविन्द अध्ययन केन्द्र जोशीमठ द्वारा प्रकाशित पत्रिका ’’अनुकम्पा’’ के विमोचन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अध्ययन केन्द्र द्वारा प्रकाशित पत्रिका अनुकम्पा मे श्री अरविंन्द के दर्शनों के विभिन्न आयामों को समेट कर आम जनमानस के लिए सुलभ किया है। इस पत्रिका के अध्ययन से लेागो मे महर्षि अरविंन्द द्वारा समाज के लिए किए गए योगदानो से प्रेरणा मिलेगी और उस पर चलकर नई पीढियाॅ योग्य व कुशल नेतृत्व करने वाली तैयार होगी। उन्होने प्रकाशित पुस्तक के संपादक डा चरण सिंह ’’केदारखंडी’’ एवं सपांदक मंडल के साथ ही अरविंन्द अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष अरविंन्द पंत का आभार ब्यक्त करते हुए निरंतर इस प्रकार के समाजोपयोगी प्रयासो को करते रहने का आवहान किया। इस समारोह मे ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो0 चरण सिंह राणा द्वारा लिखे काब्य समूह ’’मूक वेदना का कालजयी कथानक’’ का भी लोकापर्ण किया गया।
इस मौके पर डा0चरण ंिसह केदारख्ंाडी ने काब्य मूक वेदना का कालजयी कथानक के संदर्भ मे विस्तार से जानकारी दी।
विमोचन समारोह मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मंयक शर्माए पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद कपरूवाण ए पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सतीए पैनख्ंाडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद सतीए बरिष्ठ चिकित्सक डा0सुदर्शन सिंह भंडारीए जीआईसी के प्रधानाचार्य आलमी राम आर्याए जीजीआईसी की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणाए संस्कृत महाविद्यालय के देवी प्रसाद भटटए संपादक मंडल के अरविंन्द पंतए देवी प्रसाद देवलीए द्रवेश्वर प्रसाद थपलियालए गोपाल कृष्ण सेमवालए राजकिशोर ष्ष्सुनिलष्ष् मंजीत सिंहए उर्मिला बहुगुणाए रघुनन्दन डिमरीए प्रकाश च्रद पंवारए मोहित शर्मा समाज सेवी बलवन्त सिंह रावतए हरीश डिमरी व शारदा प्रसाद तिवारी सहित नगर की सभी शिक्षण संस्थाओ के शिक्षकध्शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के आचार्य प्रकाश पंवार ने किया।