डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रेलवे रोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर डोईवाला के वार्षिक चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से संजय सक्सेना को प्रधान और सुरेन्द्र वर्मा को मंत्री चुना गया। रविवार को आर्य समाज मंदिर डोईवाला के वर्ष 2025–26 के वार्षिक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। चुनाव प्रवेक्षक के रूप में आर्य उप प्रतिनिधि सभा के मंत्री सुरेंद्र कुमार एवं संगठन मंत्री नरोत्तम चौहान की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान पद पर संजय सक्सेना, वरिष्ठ उप प्रधान पद पर नेत्रपाल रोहिला, उप प्रधान मनीष वत्स, मंत्री पद पर सुरेन्द्र वर्मा, उप मंत्री अजय सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर जयदेव धीमान, पुस्तकालय अध्यक्ष अनीता वर्मा, आर्यवीर दल अधिष्ठाता पद पर रणवीर सिंह चौहान, लेखा निरीक्षक यशपाल आर्य व कानूनी सलाकार मनीष कुमार धीमान को चुना गया। इसके अलावा प्रांतीय प्रतिनिधि मनीष वत्स व सुरेन्द्र वर्मा, जिला प्रतिनिधि ओकेश चौहान व वेदप्रकाश धीमान को बनाया गया। अंतरंग सदस्य पद पर रजनी, मीना सावन, ओकेश चौहान व वेदप्रकाश को चुना गया। नवनिर्वाचित प्रधान संजय सक्सेना ने कहा कि वह आर्य समाज की विचारधारा को आगे बढ़ाने और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी और नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा। उधर, चुनाव से पहले आयोजित बैठक में बीते कार्यकाल की आय-व्यय विवरणी एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस मौके पर नरेंद्र वर्मा, अर्चना सक्सेना, निधि, प्रियांशु आदि थे।