फोटो-अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला का अवलोकन करते मुख्य अतिथि बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मदिर समिति के अध्यक्ष ने किया ’’अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला’’ का उदघाटन। नवाचार प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया।
यहाॅ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे नीती आयोग भारत सरकार द्वारा प्रदत अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला का विधिवत उदघाटन बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने किया। इस मौके पर उन्होने एसपियों ऐकेडमी प्राइवेट लि0 के इंजीनियरों के सहयोग से निर्मित माॅडल-सेंसर मोटर, डी0जे0 लाइट, स्माल साइज रोबोट,स्माल इनडोर ड्रोन के साथ ही करीब एक दर्जन नवाचार प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए उनके निर्माण की विस्तार से जानकारी ली। श्री थपलियाल ने प्रयोगशाला ने बच्चो की जिज्ञासा के प्रति प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार वैज्ञानिक तकनीकी का ज्ञान छोटी कक्षाओ से दिया जाता रहेगा तो निश्चित ही इन्ही बच्चो मे से देश के वैज्ञानिक तैयार होगे।
सरस्वती विद्या मंदिर इंण्टर काजेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के कहा कि 01जनवरी 2015 को अस्तित्व मे आए नीती आयोग की ’’अटल इनेावेशन मिशन’’ योजना के तहत अटल टिंकरिगं लैब की विद्यालय मे स्थापना हुई है जो निश्चित ही नवाचार व अविष्कार के विचार को मूर्तरूप देने मे सहयोग करेगा,। उन्होने कहा कि विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग व गणित आधारित उपकरणों से सुसज्जित अत्याधुनिक लैब है इसका सीमांत के नौनिहालो को बेहतर लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम मे मौजूद बतौर विशिष्ठ अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि जोेशीमठ नगर मे अत्याधुनिक लैब की स्थापना से निश्चित ही इस सीमांत क्षेत्र के युवा व प्रतिभावन छात्र-छात्राओ को बेहतर सीखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने नीती आयोग द्वारा अटल टिकंरिगं प्रयोगशाला के रूप मे एक नई सौगात दी है। जिसका यहाॅ की आने वाली पीढी भरपूर उपयोग करेगी और अच्छे वैज्ञानिक बनने की ओर अग्रसर होगे।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सहप्रबंधक भगवती प्रसाद कपरूवाण ने बच्चो के उत्कृष्ठ नवाचार की सराहना करते हुए प्रयोगशाला को नवाचार के लिए सुलभ स्थान बताया।
प्रयोगशाला उदघाटन समारोह मे ही सत्र 2018-19 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा मे अब्बल रहे 40छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र व पुरूष्कारो से नवाजा गया। उदघाटन समारोह मे छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक झलकियों का भी प्रदर्शन किया गया ।
विद्यालय के आचार्य प्रकाश पंवार के संचालन मे हुए समारोह मे पीटीए अध्यक्ष सुखदेव महिपाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी ,एसपियो एकेडमी के मैनेजर मनीष गौतम, प्रदीप नौटियाल व पालिका सभासद अमित सती के अलावा अनेक अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।












