रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में नये शैक्षणिक सत्र में नव प्रवेशी छात्र.छात्रों के आगमन पर प्रवेशोत्स्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।

आज 20 अप्रैल 2022 को प्रवेशोत्सव स्वागत समारोह का शुभारम्भ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल कर किया।
वहीं आपको बता दे कि राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में नये शैक्षणिक सत्र में 111 छात्र .छात्राओं ने प्रवेश लियाएविधायक चौधरी एंव प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने नवीन प्रवेश छात्र एवं छात्राओं का फूल माला से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
विधायक भरत चौधरी ने कहाँ कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा ज्ञान है, सरकारी स्कूलो में सभी अध्यापक खुद में ज्ञानी होते हैँ आप सभी को अपने शिक्षकों का आदर करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने नव प्रवेशी की अच्छी संख्या बढ़ने पर सराहनीय की, सबको शुभकामनायें दी।
प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया ने नव प्रवेशी बच्चो का अपने विद्यालय में आने पर स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि हमारा पूरा प्रयास रहता हैँ हर छात्र.छात्रा को गुणवत्ता के साथ पढ़ाया जाये। उन्होंने अभिभावकों से भी सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर छात्र .छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई, ओर प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालक शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित एंव शिक्षिका प्रीति सेमवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नवीन प्रवेश छात्र.छात्राए, अभिभावक सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।









