डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द होराइजन स्कूल के 15वें वार्षिकोत्सव “अतुल्य भारत” को धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियो ने सभी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। समारोह का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रदेशों की एकता, सभ्यता व उसकी संस्कृति की झलक दिखाना था।
सोमवार को जौलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ महाराज कुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने दीप प्रज्वलित करते हुए उन्होंने कहा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना देश के विकास और समृद्धि के लिए जरूरी है।
भारतीय समाज में विभिन्न धर्म, संस्कृति, भाषा और परंपराएं हैं जिसको एक ही मंच पर दिखाना हम भारत वासियों को गौरवान्वित कर देता है। कार्यक्रम में बच्चों ने भारतीय समुदाय के लोक नृत्य, भजन एवं नाटकों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने कुकरी डांस, लद्दाख का झबरू डांस व महाराष्ट्र का कोली डांस किया।
छात्र-छात्राओं ने भजन द्वारा मां लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती वंदना की और नृत्य के जरिए भारतीय इतिहास का आईना दिखाया। बच्चों के हरियाणवी, पंजाबी, केरला, तमिलनाडु का भोर डांस, झारखंड का करमा डांस, राजस्थानी का घूमर व कलबेरिया नृत्य ने सबको आकर्षित किया।
मां नंदा देवी राजजात यात्रा की कहानी व मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रहा। प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियां के बारे में जानकारियां दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा, टीएस रावत, दीपक कोठियाल, किसलय नौटियाल, प्रीति चौहान, ऋचा शर्मा, बिना बिष्ट, मुक्ति जदली, दुर्गी राणा, कंचन बाला, प्रवेश रावत, लक्ष्मीकांत पांडे, शीतल, गार्गी आदि मौजूद रहे।
___________________________________________________________
*इनको किया पुरस्कृत:–*
समारोह में कला और रचनात्मकता का उत्कृष्ट पुरस्कार कल्पना जदली, दसवीं कक्षा का टॉपर सागर सिंह रौथान, 12वीं कक्षा का टॉपर निखिल कोटियाल, बेस्ट सदन के लिए विद्यांचल सदन, सीनियर वर्ग में स्टूडेंट आफ ईयर प्रियांशु सेमवाल व जूनियर वर्ग में स्टूडेंट ऑफ़ ईयर का अवॉर्ड नित्या बिष्ट को दिया गया।