डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। महिला ने बताया कि करीब चार महीनों से उनका पति घर वापिस नहीं आया हैं।
मारखमग्रान्ट के खैरी प्रथम निवासी निशा ने पुलिस को बताया कि 04 जुलाई को उनका पति फुलचंद (उम्र 40) नशे की हालत में उनसे पैसे मांग रहा था जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उनका पति गुस्से में घर छोड़कर बाहर चले गए। जिस पर उन्होंने सोचा कि पति का गुस्सा शांत होने पर वह घर आ जायेंगे लेकिन जब तीन–चार दिन बीत गए तो उन्होंने पति की छानबीन व रिश्तेदारी में पूछताछ की तो पता चला कि वह कहीं नहीं है।
महिला ने बताया कि उनका पति बीते 117 दिनों से नहीं लौटा है। उनकी एक नाबालिक पुत्री और दो पुत्र है जिनकी उम्र 10 और 08 वर्ष है। और उनके पति के अलावा उनका कोई सहारा नहीं है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।