पिथौरागढ़। एवरेस्ट विजेता पिथौरागढ़ निवासी मनीष कस्नियाल के पिथौरागढ़ पहुंचने पर युवाओं ने उनका स्वागत किया।
आइस संस्था के युवाओं समेत कई अन्य संगठनों से जुड़े युवाओं ने एंचोली में ही पिथौरागढ़ प्रवेश के साथ एवरेस्ट विजेता मनीष कस्नियाल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बनता था। एवरेस्ट विजय के बाद मनीष कस्नियाल युवाओं के हीरो बनकर उभरे हैं।
आइस संस्था के अध्यक्ष जगदीश कलौनी, वासु पांडे समेत तमाम युवा इस दौरान मौजूद थे। कल से नगर पालिका सभागार में मनीष के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।