कमल बिष्ट।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया ।
गिवईं स्त्रोत में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकतर वाहन ड्राईवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं, वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते। इसके लिए समय.समय पर जन जागरुकता अभियान चलाया जाता है ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
रोटरी अध्यक्ष डॉ केएस नेगी ने कहा कि कोहरे से बचने के लिए रिफ्लेटिंग टेप लगाना जरुरी है। इस अवसर पर गिवईं स्त्रोत के पुल पर आने जाने वाले वाहनों रोककर उनमें रिफ्लेटिंग टेप लगाये गये तथा सुरक्षा सम्बधित जानकारी के पम्पलेट बांटे गये। सबको बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें, शराब पीकर वाहन न चलाऐं, मोटर साईकिल व स्कूटी में हैलमेट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें तथा ट्रेफिक सिग्नलों का पालन करें।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ केएस नेगी, सचिव ज्योति उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बंसल, अमित अग्रवाल, ॠषि ऐरन, धीरजधर बछवाण, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, सचिन गोयल, नरेन्द्र गोयल व पुलिस विभाग की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस इन्सपेक्टर यातायात शिवकुमार, रमेश कुमार, सतपाल सिंह, दिगम्बर राना सहित रोटरी सदस्य व पुलिस कर्मी मौजूद थे।