कमल बिष्ट।कोटद्वार। वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय कवाश्रम कोटद्वार आरोग्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर वन पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्रालय उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कण्वाश्रम कोटद्वार की पहचान है, इसके विकास के लिए भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। साथ कोटद्वार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सरकार द्वारा आयुर्वेदिक शोध संस्थान भी बनाया जा रहा है। कण्वाश्रम को पहचान दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कण्वाश्रम के आसपास तेज गति के साथ किए जा रहे हैं।
जो कि अंतिम दौर में है, कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल महाविद्यालय जुड़ी मांगों पर कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा करा लिया जाएगा साथ ही स्पोर्ट्स गददों की खरीद के लिए दो लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के कुलपति विश्वपाल जयंत आधुनिक भीम, शशिबाला केष्टवाल, मीनाक्षी रावत, नवीन कैष्टवाल, मुकेश नेगी, ओएसडी कुलदीप रावत सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।











