औली /ज्योतिर्मठ, 19मार्च।
सीमान्त नगर ज्योतिर्मठ के आयुष भट्ट आगामी 25 से 28मार्च तक कजाकिस्तान होने वाली फिस रेस प्रतियोगिता मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करंगे।
स्कीयर्स आयुष भट्ट नगर क्षेत्र ज्योतिर्मठ के मारवाड़ी वार्ड के निवासी हैं, और उत्तराखंड स्की टीम शीर्ष खिलाड़ियों मे शुमार हैं। इन्होने प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स मे काँस्य व द्वितीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स मे स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
आयुष वर्तमान मे उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गणित ऑनर्स के छात्र हैं, आयुष की खेल प्रतिभा एवं कजाकिस्तान मे “फिस रेस” के लिए चयनित होने पर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ने स्पॉन्सरशिप दी है, जिसके कारण आयुष को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने का अवसर मिल सका, इस आर्थिक सहयोग के लिए आयुष के माता -पिता एवं विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का आभार ब्यक्त किया है।
आयुष की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर मे हुई,तथा जेपी विद्या मंदिर से इंटरमीडियट उत्तीर्ण करने के बाद वे उत्तरांचल यूनिवर्सिटी मे गणित ऑनर्स के छात्र हैं।