डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से ऋषिकेश रोड़ पर 12वा श्री खाटू श्याम बाबा का वंदना महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की गई। कलाकारों ने कर्मबद्ध भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों की प्रस्तुति से कलाकारों ने श्रद्धालुओं को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। बाबा के भजनों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे।
फतेहाबाद हरियाणा की भजन गायिका परविंदर पलक ने काली श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा और काली कमली वाले तेरा यार है। यमुनानगर से भजन गायक राधा दास बसंत ने हारे का सहारा, खाटू श्याम बाबा हमारा आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरा पंडाल बाबा के जयकारों से गूंजा उठा।
कार्यक्रम में टपकेश्वर महादेव मंदिर मुख्य पुजारी दिगंबर भरतगिरी, अशोक महावर, प्रतीक अरोड़ा, ललित सिंघल, विशाल गुप्ता, ईश्वर चंद अग्रवाल, राजेंद्र ताड़ियाल, नगीना रानी, प्रमोद महावर, सागर मनवाल, राजवीर खत्री, सुबोध जिंदल आदि उपस्थित रहे।