गैरसैंण । खनसर घाटी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राइका बच्छुवाबांण का नाम यथावत रखने को ले कर महामहिम राज्यपाल को पत्र प्रेषित किया है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि शासन द्वारा पूर्व में राइका बछुवाबाण का नाम परिवर्तन करने को लेकर जो शासनादेश जारी हुआ है उसे निरस्त किया जाय। यदि नवम्बर 2019 में जारी शासनादेश को स्थगित नहीं किया जाता और जीआइसी के नाम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जाता तो क्षेत्र की जनता और छात्र तथा अभिभावक आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।
जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर ने कहा कि विद्यालय के नाम परिवर्तन करवाने के मामले में उनका किसी भी प्रकार का हाथ नहीं है इस कारण वह कालेज से स्पष्टीकरण भी ले चुके हैं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर, खंसर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण बिष्ट, केशर बिष्ट, कलचुंडा के प्रधान पानसिंह, डा0 कुंवर सिंह नेगी, पी टीए अध्यक्ष, खुसाल सिंह, विरेंद्र रावत, भवान सिंह आदि मौजूद रहे।












