थराली से हरेंद्र बिष्ट।
वेदनी बुग्याल में जात संपन्न होने के बाद सिद्धपीठ देवराड़ा में बधाण की ऩंदा डोली छ्ठे पड़ाव थराली ब्लाक के कुराड़ गांव पहुंच गई है। 10 सितंबर को डोली 6 माह के प्रवास के लिए नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा में विराजमान हो जाएगी।
गुरुवार को नंदा उत्सव डोलें को पांचवें पड़ाव गोठिंड़ा से देवी भक्तों छठ़े पड़ाव कुराड़ के लिए विदा किया। इसके बाद नंदा भक्त नंदा भगवती के जयकारों के साथ दोपहर के भोजन के लिए उत्सव डोला पार्था गांव पहुंची यहां पर भी पार्था सहित आसपास के भगवती भक्तों ने पूजा.अर्चना कर मनौतियां मांगी इसके बाद दोपहर बाद यात्रा छठ़े पड़ाव रवाना हुई एवं देर सांय यात्रा कुराड़ गांव पहुंच गई है। यहां पर भी यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया।