सराहनीय : श्री बद्री-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष, कर्मचारियों ने वेतन से 5 लाख का चैक जोशीमठ आपदा हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
देहरादून : बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव एंव धर्म नगरी जोशीमठ मे आयी आपदा को लेकर जहाँ पूरा शासन-प्रशासन अपनी ओर से पीड़ितों की मदद मे लगा है.
वहीं BKTC (श्री बद्रीनाथ -श्री केदारनाथ)मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने मानवता की सराहनीय मिसाल देते हुए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है ताकि जोशीमठ आपदा पीड़ितों एंव जोशीमठ के खतरे के बचाव मे लोगो की मदद हो सके.
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजय अजेंद्र का कहना है कि आस्था की नगरी जोशीमठ हम सबकी के लिए पीड़ा एंव दर्द का समय है,आपदाए अचानक आती है समय के इस बुरे वक़्त मे हम सभी मानव जाति का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए कि पीड़ितों को कैसे सुरक्षित ओर उचित मदद दीं जा सके, इसी को लेकर मैंने ओर उपाध्यक्ष किशोर पँवार ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे देनेकी घोषणा की है.साथ ही BKTC के समस्त कार्मीको ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को श्री बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र एंव सीईओ योगेंद्र सिंह द्वारा समस्त समिति की ओर से 5 लाख धन राशि का चेक सौंपा गया.