श्री बद्रीनाथ/ज्योतिर्मठ, 26अगस्त।
श्री बद्रीनाथ धाम के अस्तित्व को बचाने व प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को 23वें दिन भी जारी रहा।
पूर्व दिनों की भांति मंगलवार को भी एराइवल प्लाजा से साकेत तिराहे तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया, और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
धरना स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता दिलबर पंवार ने चाईं ग्राम समिति के तरफ से आंदोलन को समर्थन दिया, महिला मंगल दल की सदस्य घुमा देवी ने प्राधिकरण को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बद्रीनाथ वासियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा, सुरेश नैनवाल ने प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की।
डॉ जमुना प्रसाद रैमानी, संदीप भट्ट, राजेश मेहता, ने जानकारी देते हुए कहा कि बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति ने 29अगस्त को राजधानी देहरादून मे शासन से वार्ता हेतु टीम गठित कर ली है, और संघर्ष समिति की जो पहले दिन से मांग है उसी पर वार्ता होगी।
समिति के प्रमुख प्रवक्ता मनदीप भंडारी ने कहा कि समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की अनुपस्थिति में भी आंदोलन और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मंगलवार को धरने पर बैठने वालों मे सुरेश नैनवाल, हेमंत रतूड़ी, प्रवीण चांदपुरी, भानु किमोठी, बचन सिंह फर्शवान, नरेश कुमार व नवीन सिंह आदि प्रमुख थे।