प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
श्री बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान कार्यों के चलते दुकानों एवं आवाशीय परिसरों के ध्वस्तीकरण का कार्य जारी है वहीं प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्य भी जारी हैं।
मास्टर प्लान कार्यों से तीर्थपुरोहित व हकहकूक धारी समाज के साथ ही ब्यापारी वर्ग भी खासा परेशान हो गया है।
बीते रोज श्री बद्रीनाथ धाम मे ब्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी के नेतृत्व मे जिला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद सभी छोटे बड़े प्रभावित ब्यापारियों को दुकान आवंटित करने के अलावा बद्रीनाथ पहुंचने वाले सभी वाहन अब पूर्व की भांति देवदर्शनी से सीधे माणा तिराहे तक आ सकेंगे व थाना बद्रीनाथ से होते हुए साकेत तिराहे तक के मार्ग को भी खोलने पर भी सहमति बनी,लेकिन इस मार्ग से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
इधर चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून मे पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से भेँट कर श्री बद्रीनाथ धाम की मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हुए प्रभावित दुकानदारों को दुकान के बदले दुकान,मकान के बदले मकान एवं मंदिर से जुड़े तीर्थ पुरोहित समाज व हकहकूक धारी समाज को मास्टर प्लान के अनुसार कार्य पूर्ण होने पर मंदिर परिसर के 70 मीटर बाद नजदीक ही आवाशीय ब्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई व ज्ञापन सौंपा गया ।
पर्यटन सचिव को मिले प्रतिनिधिमंडल मे चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकान्त कोटियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, पंचायत के विधि सलाहकार एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र कोटियाल,अभिषेक कोटियाल व विनोद कोटियाल शामिल थे ।












