थामस कप विजेता खिलाड़ियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री की अल्मोड़ा की बाल मिठाई की फरमाइस को अल्मोड़ा के लाल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पूरा किया और प्रधानमंत्री से जब मिलने गए तो अल्मोड़ा की बाल मिठाई ले जाना नहीं भूले।
लक्ष्य सेन से अल्मोड़ा की बाल मिठाई लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की। अपने बयान में लक्ष्य ने कहा कि प्रधानमंत्री को छोटी-छोटी बातों की भी जानकारी होती है। वह अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई के बारे में तो जानते ही हैं, उनके पिता समेत उनके परिवार के बारे में भी छोटी-छोटी जानकारी उनके पास है। लक्ष्य ने कहा कि प्रधानमंत्री का इस तरह का प्रोत्साहन किसी भी खिलाड़ी को मोटिवेट करता है। ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ।