हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेराधार में बाल शोध मेला का आयोजन
किया गया। एक दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कहा कि बाल शोध मेलों के आयोजन से नौनिहालों अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ती हैं।इस मौके पर बच्चों ने अपने, अपने माडलों की प्रदर्शनी लगाई ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेराधार में आयोजित बाल शोध मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेलों से बच्चों को अपनी योग्यता को प्रर्दशित करने का सुनहरा मौका मिलता हैं। उन्होंने समय, समय पर इस तरह के आयोजनों की वकालत की। उन्होंने बेराधार के अध्यापकों के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की इस अवसर पर देवाल के जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया ने बतौर विशिष्ट अतिथि ने भी बाल मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेले अन्य स्कूल, कालेजों में भी आयोजित होने चाहिए,इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों के द्वारा निर्मित मार्डलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापक मुन्ना शानू, गांव के सामाजिक कार्यक्रता बादर सिंह, जितेंद्र बिष्ट,शंकर गडिया, प्राथमिक शिक्षक संघ देवाल के ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन धपोल, कोषाध्यक्ष आनंद गडिया, हरीश आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्कूल की छात्र, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।












