देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्टस एसोसिएशन की ओर से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर 18 साल से 65 साल तक के फुटबाल खिलाड़ियों का जमावड़ा था । दो दिन से चल रही मास्टर्स फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रदेश भर की एक दर्जन से भी अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में स्कूली टीमों के साथ ही 40$, 50$ और 60$ के फुटबाॅल खिलाडिय़ों ने भाग लिया ।
सेवन ए साइड प्रतियोगिता खेल दिवस के मौके पर आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता के आयोजक बलूनी ग्रुप आॅफ एजुकेशन था। स्कूल के विजेता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, 40$ में गोरखा ब्रिगेड, 50$ में दून डायमंड और 60$ में यूके मास्टर्स विजेता रहे। विजेताओं को पुरस्कार उत्तराखण्ड राज्य अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी और बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दिये ।
दरअसल बलूनी ग्रुप मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के साथ ही स्कूल स्तर पर क्वालिटी एजूकेशन दे रहा है । प्रदेश के खिलाड़िों को मंच देने के लिए बलूनी ग्रुप ने खेलों और खिलाड़ियों को भी मंच देने का काम किया है । फेंसिंग, क्रिकेट, बलूनी शूटिंग, बैडमिंटन और आर्चरी को इस ग्रुप ने नया आयाम दिया है । यहाँ के कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ट खिलाड़ी व नेशनल एथलेटिक कोच रहे सरदार गुरूफूल सिंह व उत्तराखण्ड एथलेटिक फेडरेशन के महासचिव के. जे. एस. कालसी व व्रिगेडीयर विनोद पसपोला, अंतराष्ट्रीय फुटबाॅल खिलाड़ी आर. पी. पोखरियाल, कमल नयन बिष्ट, जिला फुटबाॅल संघ के सचिव उष्मान खान, मोईन खान तथा डाॅ. एस.एस. राणा आदि रहे । आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी ने चैम्पियनशिप में उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया साथ कहा कि इसी तरह के आयोजन आगे भी चलते रहेंगे ।












