श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया गया है। बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने इस कोर्स का विधिवत शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने बताया कि नियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर यह कोर्स निशुल्क करवाया जायेगा। कंप्यूटर लैब प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर और सह प्रभारी डा. पवन भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से अनुदानित 24 आधुनिक कंप्यूटर्स से सुसज्जित लैब है।एक बैच में पंजीकृत 24 विद्यार्थियों को दो महीने का यह कोर्स निशुल्क करवाया जायेगा।
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर्स, वर्किंग विद साफ्टवेयर एण्ड इंटरनेट के साथ ही कंप्यूटर व सायबर सिक्योरिटी की जानकारी दी जायेगी। महाविद्यालय में कंप्यूटर कोर्स शुरू होने पर संयुक्त निदेशक प्रो.आनंद सिंह उनियाल, पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर सहित तमाम अभिभावकों ने खुशी जताई। मौके पर डा.सुमेर चंद, डा.पूजा रावत व शफीक मौहम्मद मौजूद रहे।