-एनबीए की ओर से बास्केटबॉल कोच और खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में एनबीए की ओर से बास्केटबॉल कोच व खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। अंतरराष्ट्रीय कोच जोएल योबा ने सभी कोच को बास्केटबॉल की नई तकनीकों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही कोचिंग को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज खेलों में नए नियमों के चलते कोचिंग की तकनीक में तेजी से बदलाव हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इन बदलावों के साथ कोच को भी खुद को अपडेट और अपग्रेड करना होगा।
उत्तरी अमेरिका में बास्केटबॉल आयोजित करने वाली संस्था नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के टेक्निकल डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय कोच योबा ने बास्केटबॉल की नई तकनीकों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में काफी बदलाव आया है, जिसका सीधा-सीधा असर कोचिंग पर भी पड़ा है। कई देशों में बास्केटबॉल बहुत लोकप्रिय खेल है। भारत में भी तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि खेल के तकनीकी बिंदुओं में सुधार किए बिना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों को भी बास्केटबॉल के टिप्स दिए। बच्चों ने उनसे बास्केटबॉल में करियर को लेकर भी सवाल पूछे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अलका राणा, गिरीश चमोली समेत अन्य शिक्षक व कोच मौजूद रहे।