रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड न्यू संस्था ने देशभर में कहर मचा रहा लंपी वायरस को पशुओं कि वैश्विक महामारी बताकर शासन से माँग रखी कि जो स्थिति इस समय राजस्थान में बेजुबान जानवरों की हो रही है वही स्थिति हमारे प्रदेश की न हो जाए।
इसकी रोकथाम के लिए ठोस कार्रवाई नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड न्यू संस्था पशुओं की इस बीमारी की रोकथाम के लिए जब सरकार कोई कदम उठाएं जाने की मांग की।
संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि य़ह वायरस जानवरों से इंसानों तक भी फैल रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार के पास अभी उचित मात्रा में इलाज के लिए डॉक्टर व दवाई उपलब्ध नहीं है।
साथ ही यह भी मांग रखी कि रविवार के दिन भी पशु चिकित्सालय में कम से कम आधा स्टाफ ऐसी परिस्तिथियों में कार्यरत रहें जिससे पशुओं को उचित समय पर उपचार उपलब्ध करवाया जा सकें।
संस्था के सदस्यों ने कहा के यदि प्रदेश सरकार को किसी भी विषम परिस्थितियों में स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़ती है तो हम सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर प्रशांत पाल, पिंकी चौहान, कांता, राहुल, शिवानी, सक्षम, काजल, बबीता, मनीष, हिमांशु सैंडी, दलविंदर शेड़ी, शिवम बहुगुणा आदि मौजूद रहे।