सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड पुलिस के अन्दर पुलिस परिजनों एवं बच्चों का खयाल रखे जाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एसोसियेशन (उपवा) निरन्तर कार्यरत है। जैसा कि,वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण की द्वितीय लहर की रोकथाम हेतु कोविड कर्फ्यू प्रचलित है।

जहां कोविड कर्फ्यू का पालन कराने हेतु पुलिसकर्मी धरातल पर हैं, परन्तु उनका परिवार, उनके बच्चे भी घरों पर सुरक्षित रहकर कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों का पालन करने में निरन्तर सहयोग कर रहे हैं। बच्चे तो बच्चे होते हैं, उनके स्कूल वगैरह सब बन्द, टेलीविजन या कार्टून भी कितना देखें?ऐसे में बच्चोे को अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में लगाये रखना भी एक अलग चुनौती भी है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के छोटे बच्चों की विभिन्न आयु एवं कक्षा वर्ग के अनुसार आनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। सभी बच्चों द्वारा आकर्षक चित्र बनाकर जनपद स्तर पर तैयार किये गये व्हट्सएप ग्रुप में प्रेषित किया गया (तैयार किये गये ग्रुप में बच्चों की माताओं को जोड़ा गया है।
जिला स्तर पर गठित की गयी निर्णायक मण्डली द्वारा आकर्षक चित्रकारी करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय चुना गया है तथा इनके अतिरिक्त जिन भी बच्चों द्वारा चित्रकारी की गयी है, सभी को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से सम्मानित किया जायेगा।











